MUZAFFARPUR : करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव में जमीनी विवाद में ग्रामीण आशुतोश कुमार ने थाने में FIR कर कुल 7 आदमी पर गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने गांव के ही पृथ्वीराज तिवारी, ऋतुराज तिवारी, श्रीकांत तिवारी, बलराम तिवारी, घनश्याम तिवारी,शिवम कुमार व सुंदरमम कुमार पर हत्या की नियत से पिस्टल के बट से मारने और लूटपाट का आरोप लगाया है।

दर्ज एफआईआर में आरोप है कि सभी आरोपित मेरे जमीन में निर्माण कार्य कर रहे थे उन्हें जाकर यह कहा कि आप पहले नापी करवा ले तब निर्माण कार्य कीजियेगा। उसी बीच आरोपितों ने लोहे की रॉड और पिस्टल से सर पर हमला कर दिया। व सोने की चैन और पॉकेट में रखे पैसा निकाल लिया और धमकी देते हुए भाग गए। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत मड़वन पीएचसी लाया गया जहां से उन्हें SKMCH रेफर कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि दोनो पक्षो की ओर से मामला दर्ज कर ली गयी है। दूसरे पक्ष के लोगों ने भी मामला दर्ज करवाया है जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD