बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब होने के कारण उनकी प्रगति यात्रा का कार्यक्रम संशोधित किया गया है। गणतंत्र दिवस के बाद उन्हें ठंड लगने और हल्का बुखार होने की वजह से डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी। इस कारण 27 जनवरी को पूर्णिया में होने वाली यात्रा अब 28 जनवरी को होगी। तीसरे चरण की यह यात्रा 16 जनवरी को शुरू हुई थी और 30 जनवरी को मधेपुरा में समाप्त होगी।

28 जनवरी से जारी रहेगा तीसरे चरण का दौरा
तीसरे चरण के तहत सीएम ने खगड़िया, बेगूसराय, सुपौल, अररिया, किशनगंज और सहरसा जिलों का दौरा किया है। अब 28 जनवरी को पूर्णिया, 29 जनवरी को कटिहार और 30 जनवरी को मधेपुरा का दौरा करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य विकास कार्यों का निरीक्षण और जनता की समस्याओं को सुनना है।

1 फरवरी से चौथा चरण होगा शुरू
प्रगति यात्रा का चौथा चरण 1 फरवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक चलेगा। इस चरण में सीएम नीतीश कुमार भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई और नवादा जिलों का दौरा करेंगे। 1 फरवरी को भागलपुर, 2 फरवरी को बांका, 6 फरवरी को मुंगेर, 8 फरवरी को लखीसराय और शेखपुरा, 10 फरवरी को जमुई और 11 फरवरी को नवादा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय है।

विकास कार्यों पर नजर और जनता से संवाद
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री संबंधित जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा करते हैं। वे जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं और कई नई योजनाओं की घोषणा करते हैं। इस यात्रा का उद्देश्य जनता तक सीधे पहुंचकर उनकी जरूरतों को समझना और राज्य के विकास को आगे बढ़ाना है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD