मुजफ्फरपुर: भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार, जिनका जन्म 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच हुआ हो, 2 फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

पंजीकरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित नियम और निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इस परीक्षा का आयोजन 22 मार्च से शुरू होगा।

इस संबंध में जानकारी 10 एयरमैन सलेक्शन सेंटर, बिहटा के कमांडिंग अफसर विंग कमांडर अरविंद सिंह राउत ने दी। उम्मीदवारों को समय पर आवेदन करने और सभी दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD