लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में पूर्वी चंपारण जिले के पिपरी गांव के रहने वाले ओमप्रकाश आर्या, उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह और उनके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। पूरा परिवार प्रयागराज से कुंभ स्नान कर अपनी गाड़ी से दिल्ली लौट रहा था।
प्रयागराज से स्नान कर दिल्ली लौट रहे थे
ओमप्रकाश आर्या दिल्ली के उत्तम नगर स्थित सुभाष पार्क में रहते थे और चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में कार्यरत थे। वह 26 जनवरी को पत्नी पूर्णिमा, 12 वर्षीय बेटी अहाना और 4 वर्षीय बेटे विनायक के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे।
डिवाइडर से टकराई गाड़ी, तेज रफ्तार मेटाडोर ने मारी टक्कर
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 31 के पास ओमप्रकाश की गाड़ी अचानक डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी लेन में चली गई। इसी दौरान तेज रफ्तार मेटाडोर ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में ओमप्रकाश, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दी परिजनों को सूचना
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी से शवों को बाहर निकाला। ओमप्रकाश के मोबाइल से संपर्क कर उनके ससुराल और परिवार को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।
परिवार में छाया मातम
ओमप्रकाश आर्या मूल रूप से पूर्वी चंपारण के चिरैया थाना क्षेत्र के पिपरी गांव के निवासी थे। हादसे की खबर मिलते ही उनके घर और गांव में मातम पसर गया। उनकी भतीजी आशी कुमारी ने बताया कि यह घटना परिवार के लिए बहुत बड़ा सदमा है।
“मेरे चाचा अपने परिवार के साथ प्रयागराज स्नान के लिए गए थे। लौटते समय उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे पूरे परिवार की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के सदस्य मौके पर जा रहे हैं,” आशी ने कहा।
यह हादसा सभी के लिए एक गहरा आघात है, जिसने पूरे गांव और रिश्तेदारों को शोक में डाल दिया है।