केंद्रीय बजट 2025 में बिहार में रेलवे के विस्तार और विकास कार्यों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस महत्वपूर्ण घोषणा को बिहार के लिए ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने मंगलवार को अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट के माध्यम से कहा कि यह बजट वर्ष 2009-14 में आवंटित राशि की तुलना में लगभग आठ गुना अधिक है।

उन्होंने लिखा, “इस बजट से बिहार में रेलवे के विकास कार्यों को अभूतपूर्व गति मिलेगी और कनेक्टिविटी का विस्तार होगा। यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, और रेलवे के माध्यम से गांवों को शहरों से जोड़ने में मदद मिलेगी। इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करता हूं।”

उल्लेखनीय है कि हाल ही में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी रेलवे परियोजनाओं में तेजी लाने की सराहना की थी। उन्होंने बताया कि राज्य में 3,164 करोड़ रुपये की लागत से 98 स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा, बिहार में अब तक 1,832 किलोमीटर नई रेल पटरियां बिछाई जा चुकी हैं, जो मलेशिया के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर है।

बिहार में रेलवे नेटवर्क को पूरी तरह विद्युतीकृत कर दिया गया है, और राज्य में 12 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है। साथ ही, अमृत भारत एक्सप्रेस (दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल) चार जिलों में 11 स्टॉपेज के साथ संचालित हो रही है। इन प्रयासों से राज्य में रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की उम्मीद है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD