गुवाहाटी से पटना आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट (एसजी 3445) गुरुवार दोपहर उड़ान भरने के कुछ देर बाद पक्षी से टकरा गई, जिससे विमान के विंडशील्ड में दरार आ गई। सुरक्षा कारणों से पायलट ने तत्काल बागडोगरा एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करवाई। विमान में 82 यात्री सवार थे, जो सभी सुरक्षित हैं।

वहीं, इस घटना के कारण पटना से गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट (एसजी 3453) को रद्द कर दिया गया, जिससे पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों में नाराजगी देखी गई। चेक-इन कर चुके यात्री उड़ान के इंतजार में थे, लेकिन दोपहर करीब दो बजे एयरलाइंस ने फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना दी। इस पर यात्रियों ने हंगामा किया, जिसे सीआईएसएफ जवानों ने शांत कराया।

गुवाहाटी जाने वाले 89 यात्रियों में से 54 ने टिकट कैंसिल कर रिफंड ले लिया, जबकि 35 यात्रियों को होटल में ठहराने की व्यवस्था की गई। इनमें से 35 यात्री प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD