MUZAFFARPUR-NOW-YOUTUBE

राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के स्थायी सदस्य कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया। बिहार बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर उनके निधन की पुष्टि की। उनका पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे तक पटना एयरपोर्ट पहुंचेगा, जिसके बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।

कामेश्वर चौपाल, जिन्होंने 9 नवंबर 1989 को राम मंदिर की पहली ईंट रखी थी, संघ के प्रमुख कार सेवकों में से एक थे। वे बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके थे और विश्व हिंदू परिषद में प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत रहे। उनके निधन पर बिहार बीजेपी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने धार्मिक और सामाजिक कार्यों में अपना जीवन समर्पित किया।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली। मूल रूप से बिहार के सहरसा जिले के निवासी कामेश्वर चौपाल को उनकी सादगी और समर्पण के लिए व्यापक सम्मान प्राप्त था। उनका निधन सामाजिक और धार्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD