बिहार के बेतिया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने एक बार फिर लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जगदीशपुर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा ने इंटर की परीक्षा देकर घर लौटने के बाद नवजात बच्ची को जन्म दिया। इस घटना से परिवार और प्रशासन दोनों हैरान हैं।
नाबालिग के पेट में उठा दर्द, अस्पताल में हुआ खुलासा
सीडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि जब छात्रा परीक्षा देकर घर लौटी, तो रात में अचानक उसके पेट में तेज दर्द हुआ। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह गर्भवती है और उसने एक नवजात को जन्म दिया है।
जीजा करता था शोषण, पुलिस ने किया गिरफ्तार
छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका जीजा पिछले डेढ़ साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था, लेकिन लोकलाज के डर से वह किसी को कुछ नहीं बता पाई। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अस्पताल में अकेली रोती मिली नवजात
घटना का खुलासा तब हुआ जब बेतिया जीएमसीएच अस्पताल में एक नवजात बच्ची को अकेले रोता देख स्वास्थ्यकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने जांच की, तो पाया कि नवजात की मां भीड़ में ही मौजूद थी। पूछताछ में पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ।
इस घटना ने समाज में महिलाओं और नाबालिग बच्चियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।