MUZAFFARPUR-NOW-YOUTUBE

नई दिल्ली। बिहार से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के 30 सांसदों ने शुक्रवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, पीएम मोदी के बगल में नजर आए। हालांकि, केंद्रीय मंत्री और हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) के नेता जीतनराम मांझी बैठक में अनुपस्थित दिखे।

बैठक के दौरान जेडीयू नेता ललन सिंह प्रधानमंत्री मोदी को एक पुस्तक भेंट करते नजर आए, जबकि भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर ने पाग और मखाना की माला पहनाई। इसके अलावा, पीएम मोदी को मधुबनी पेंटिंग की एक आकर्षक कलाकृति भी भेंट की गई।

ग्रुप फोटो में एनडीए के प्रमुख नेता प्रधानमंत्री के साथ खड़े दिखे। मोदी के एक ओर ललन सिंह, राज्यसभा सांसद संजय झा, जेडीयू सांसद लवली आनंद, भाजपा सांसद विवेक ठाकुर और गोपालजी ठाकुर नजर आए, जबकि दूसरी ओर चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा की राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता मौजूद रहे।

बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व मंत्री रवि शंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह, राजीव प्रताप रूडी, साथ ही लोजपा-आर के लोकसभा सांसद शांभवी चौधरी, राजेश वर्मा और वीणा सिंह समेत अन्य नेता उपस्थित रहे। इस मुलाकात को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD