उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में बिहार की महिला लॉन बॉल टीम ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। महिला ट्रिपल स्पर्धा के रोमांचक फाइनल में बिहार की खुशबू कुमारी, निकहत खातून और पायल प्रीति की तिकड़ी ने पश्चिम बंगाल को 15-14 के करीबी अंतर से मात दी।
बिहार के लिए यह जीत बेहद खास रही, क्योंकि राज्य के विभाजन के बाद यह 25 वर्षों में पहला स्वर्ण पदक है, जो राष्ट्रीय खेलों में बिहार की झोली में आया है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के दौरान बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण, बिहार ओलंपिक एसोसिएशन की ऐड हॉक कमिटी के सदस्य डॉ. संजय सिन्हा, डॉ. अरुण ओझा और डॉ. पंकज ज्योति भी उपस्थित रहे।
इसके अलावा, पुरुष लॉन बॉल एकल स्पर्धा में बिहार के चंदन कुमार ने रजत पदक जीता, जबकि हल्द्वानी में आयोजित लेजर रन पुरुष स्पर्धा में बिहार को कांस्य पदक हासिल हुआ।
यह जीत बिहार के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ती है और आने वाले समय में खिलाड़ियों का हौसला और बढ़ाएगी।