प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। 144 वर्षों के बाद बन रहे दुर्लभ महायोग के संयोग में देश-विदेश से श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। अब तक 40 लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं।
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी परिवार संग प्रयागराज पहुंचे और संगम में स्नान कर आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की। उन्होंने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की।
स्नान के बाद सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
विजय कुमार सिन्हा ने स्नान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “महाकुंभ केवल एक मेला नहीं, बल्कि आस्था, परंपरा और सनातन संस्कृति का अद्भुत संगम है। त्रिवेणी संगम में सपरिवार स्नान कर सत्य सनातन की समृद्ध परंपरा का निर्वहन किया। मां गंगा समस्त बिहारवासियों को विकारों से मुक्त कर सुख-समृद्धि और शांति प्रदान करें।”
उन्होंने आगे लिखा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनने का अवसर मिला। करोड़ों श्रद्धालुओं को इस पावन अवसर पर संगम स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है, इसके लिए उनका हृदय से आभार। हर हर गंगे!”
कुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
अब तक 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज में कुंभ स्नान कर चुके हैं। साधु-संतों के विभिन्न अखाड़ों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संगम में स्नान किया। इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के साथ आस्था की डुबकी लगाई थी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी संगम स्नान किया।
महाकुंभ को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। विश्वभर से श्रद्धालु, संत, सेलेब्रिटी और प्रमुख हस्तियां प्रयागराज में इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनने पहुंच रही हैं।