मूज़फ्फरपुर। माघ पूर्णिमा के अवसर पर संभावित भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बूढ़ी गंडक नदी में नावों के परिचालन पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में सोमवार देर शाम जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर आदेश जारी किया गया।
आदेश में कहा गया कि जिले के पूर्वी हिस्से में स्थित घाटों और तालाबों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है। विशेष रूप से सिकंदरपुर घाट, आश्रम घाट, चंदवारा घाट, लकड़ीढाई घाट, अखाड़ा घाट, आथर घाट समेत अन्य घाटों पर मेले जैसा माहौल रहता है। इस दौरान कुछ निजी नाविक बिना पर्याप्त सुरक्षा उपायों के नावों का परिचालन करते हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है।
ऐसे में प्रशासन ने 10 फरवरी की शाम 5 बजे से 12 फरवरी की रात 12 बजे तक नावों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। हालांकि, सुरक्षा उद्देश्यों के लिए तैनात नावों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है।
एसडीओ ने सभी संबंधित सीओ को निर्देश दिया है कि वे घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करें और बांस-बल्ली से घेराबंदी करें। साथ ही, खतरनाक क्षेत्रों को चिह्नित करने के लिए लाल झंडे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे गहरे पानी में जाने से बचें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।