MUZAFFARPUR-NOW-YOUTUBE

मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच के सामने एनएच-77 को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए 13 फरवरी को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़क पर यातायात सुचारू रखना और जाम की समस्या को खत्म करना है।

अहीयापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार की रिपोर्ट के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) ने इस अभियान के लिए दंडाधिकारी नियुक्त किए हैं। सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रूपेश कुमार और मुशहरी अंचल के राजस्व अधिकारी करुण कुमार को इस अभियान की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से पूरा करें और इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखें।

रिपोर्ट के अनुसार, एसकेएमसीएच के मुख्य द्वार के पास अवैध ऑटो स्टैंड और अनधिकृत दुकानों के कारण सड़क संकरी हो गई है, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। वाहनों को निकलने में परेशानी होती है और मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस और चिकित्सक जाम में फंस जाते हैं। कई बार गंभीर मरीजों को समय पर इलाज न मिलने से स्थिति बिगड़ जाती है, जिससे कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है।

अभियान को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा, ताकि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में कोई बाधा न आए और यातायात सुचारू किया जा सके। प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील की है ताकि यह अभियान सफल हो और सड़क पर आवागमन सुगम बनाया जा सके।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD