प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा से पहले उनके विमान पर आतंकी हमले की चेतावनी मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चेंबूर इलाके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई, जिसमें दावा किया गया कि पीएम मोदी के विमान पर आतंकवादी हमला हो सकता है। इस सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और अन्य एजेंसियों को भी सूचित किया।
जांच के दौरान पुलिस ने चेंबूर से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस की आधिकारिक यात्रा पर हैं, जहां वह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे, जो डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी पहली अमेरिका यात्रा होगी।