मुजफ्फरपुर की उपासना आनंद ने एशियन फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। मालीघाट की रहने वाली उपासना ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित छठी एशियन फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन यह शानदार उपलब्धि हासिल की। इस जीत के साथ ही वह भारत की प्रथम एशियाई मेडलिस्ट बन गई हैं।
यह पहली बार नहीं है जब उपासना ने देश का नाम रोशन किया हो। इससे पहले, उन्होंने 2022 में बांग्लादेश में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में भारत को पहला पदक दिलाकर ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी। उनके लगातार शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ मुजफ्फरपुर बल्कि पूरे बिहार में खेलों के प्रति रुचि बढ़ी है।
भारतीय टीम के मुख्य कोच शीहान राहुल श्रीवास्तव को भी “बेस्ट कोच अवार्ड ऑफ एशिया” से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने पहली बार इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। साथ ही, कई भारतीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं, जिससे इस बार भारत को अधिक मेडल मिलने की उम्मीद है।
उपासना की इस ऐतिहासिक जीत पर जिलेभर में हर्ष का माहौल है। खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।