बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर कानून को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला रोहतास जिले के सासाराम से सामने आया है, जहां तस्करों ने कब्रिस्तान को ही शराब का गोदाम बना लिया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कब्र से अवैध शराब की बोतलें बरामद होने पर इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, कादिरगंज स्थित अलावल खान मकबरा के पास के कब्रिस्तान में शराब छिपाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो तस्कर फरार हो गए, लेकिन जांच के दौरान कब्रों के अंदर से शराब से भरी बोरियां बरामद हुईं। बताया जा रहा है कि यह देसी शराब थी और इसकी मात्रा 50 लीटर से अधिक थी।
इस अनोखे तस्करी के तरीके ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है और तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।