पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि, ‘एक प्रयास मंच’ ने किया आयोजन

मुजफ्फरपुर, 14 फरवरी 2025 – “जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी…” इसी संकल्प के साथ एक प्रयास मंच के द्वारा पुरानी गुदरी, अंबेडकर नगर में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम के दौरान मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने विस्फोटकों से भरी कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मार दी थी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। यह घटना पूरे देश के लिए हृदयविदारक थी। जिन परिवारों ने अपने बेटे, भाई, और पति को खोया, उनकी आंखों के आंसू आज भी नहीं सूख पाए हैं। वीर जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोगों ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शत-शत नमन किया। इस अवसर पर आयुष राज, राहुल राज, सन्नी, शिवम, छोटी, मन्नी, अंकित, मीरा, संजय रजक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

“शहीदों की कुर्बानी को याद रखना और उनके सम्मान में एकजुट रहना हम सबका कर्तव्य है।” – श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोगों का यही संकल्प था।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD