मुजफ्फरपुर: नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 9 से 13 फरवरी 2025 तक आयोजित छठे एशियन सवात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैंपियनशिप में 13 पदक जीतकर लौटी भारतीय टीम का मुजफ्फरपुर जंक्शन समेत 20 स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। फूल-मालाओं, आरती और पुष्पवर्षा के साथ खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।

उपासना आनंद पर टिकीं सभी निगाहें
बिहार की बेटी उपासना आनंद, जो इस चैंपियनशिप में प्रदेश की पहली एशियन गोल्ड मेडलिस्ट बनीं, इस आयोजन की सबसे बड़ी आकर्षण रहीं। साथ ही, भारतीय टीम के मुख्य कोच शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव पर भी प्रशंसकों की नजरें टिकी रहीं, जिन्होंने अपने नेतृत्व में भारत को अब तक 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पदक दिलवाए हैं। उनकी सफलता को देखते हुए इस बार उन्हें फेडरेशन इंटरनेशनल डे सवात् के वर्ल्ड प्रेसिडेंट डॉ. जूलिया गैब्रियल द्वारा ‘बेस्ट कोच अवॉर्ड ऑफ एशिया’ से सम्मानित किया गया।

मुजफ्फरपुर के 20 स्थानों पर वेलकम प्वाइंट बनाए गए
टीम मैनेजर शिल्पी सोनम समेत सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का मुजफ्फरपुर जंक्शन, सरैयागंज टावर, अखाराघाट रोड, जीरो माइल, मेडिकल कॉलेज, गांधी चौक, ऑर्चिड पब्लिक स्कूल, चंदवारा, जेल चौक, मालीघाट, भारत माता चौक, बीएमपी-6 सहित 20 से अधिक जगहों पर जोरदार स्वागत हुआ।

मुजफ्फरपुर के खेल प्रेमियों ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व जताया और खिलाड़ियों के हौसले को सलाम किया।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD