यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में एक बड़े विवाद में घिर गए हैं। कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स और उनकी निजी जिंदगी पर किए गए एक जोक के कारण उन्हें जबरदस्त आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। यह मामला सोशल मीडिया से निकलकर संसद तक पहुंच गया है, जहां राजनीतिक हस्तियों और विभिन्न संगठनों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इसके चलते देशभर में उनके खिलाफ कई FIR दर्ज की गई हैं।

रणवीर इलाहाबादिया पर बढ़ा दबाव

मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और रणवीर समेत शो से जुड़े अन्य लोगों जैसे कॉमेडियन समय रैना, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि रणवीर अभी तक जांच में शामिल नहीं हुए हैं और उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। उनकी गैर-मौजूदगी को लेकर सोशल मीडिया पर अटकलें लगने लगीं, लेकिन अब खुद रणवीर ने एक बयान जारी किया है।

रणवीर इलाहाबादिया ने दी सफाई

रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, “मैं जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहा हूं। मेरी टीम पुलिस और अधिकारियों के संपर्क में है। मैं इस प्रक्रिया का पालन करूंगा और एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा।” उन्होंने अपने जोक को लेकर खेद जताते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी “असंवेदनशील और अनुचित” थी और उन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास है।

हालांकि, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस विवाद के कारण उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं। रणवीर ने लिखा, “मैं लगातार जान से मारने की धमकियां देख रहा हूं। कुछ लोग मेरी मां की क्लिनिक में मरीज बनकर घुस आए। मैं डरा हुआ हूं और समझ नहीं पा रहा कि क्या करूं, लेकिन मैं भाग नहीं रहा। मुझे भारत की न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है।”

मामले में आगे क्या?

रणवीर पहले ही सोशल मीडिया पर माफी मांग चुके हैं, लेकिन विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। इस बीच, समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं और जांच में सहयोग करने की बात कही है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में आगे क्या सामने आता है और यह मामला किस दिशा में जाता है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD