नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना में कई लोगों की मौत हो गई, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अत्यंत दुखद बताया है। उन्होंने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
मुख्यमंत्री ने बिहार के मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। यह सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।