यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना और अन्य के खिलाफ एक और FIR दर्ज की गई है। राजस्थान के जयपुर स्थित ‘जय राजपूताना संघ’ ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और अन्य पर BNS एक्ट, IT एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है।

केस की जांच में जुटी खार पुलिस

एफआईआर को ‘जीरो एफआईआर’ के रूप में मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ट्रांसफर किया गया है, क्योंकि विवादित घटना खार पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई थी। इससे पहले इस मामले में गुवाहाटी साइबर पुलिस और महाराष्ट्र साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है।

सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई

इस केस को लेकर रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट कल (18 फरवरी 2025) सुनवाई कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक, यह मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

क्या है पूरा विवाद?

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना द्वारा होस्ट किए गए शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया गेस्ट जज के तौर पर शामिल हुए थे। शो के दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता की निजी जिंदगी से जुड़े बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछे।

उन्होंने कंटेस्टेंट से पूछा:
“क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी, हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे? या फिर एक बार उनके इंटीमेट मोमेंट में शामिल होकर, उसके बाद कभी भी उन्हें ऐसा करते नहीं देखना चाहोगे?”

रणवीर के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा फैल गया। विवाद बढ़ता देख राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और यूट्यूब को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की।

विवाद के बाद बढ़ी कानूनी मुश्किलें

इस टिप्पणी को लेकर विभिन्न राज्यों में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का इंतजार किया जा रहा है, जिससे यह तय हो सकेगा कि इस विवाद का कानूनी अंजाम क्या होगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD