मुजफ्फरपुर: सोमवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस से एक यात्री का पर्स और मोबाइल लेकर भाग रही महिला चोर को आरपीएफ ने दबोच लिया। गिरफ्तार महिला की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिले के कामां की 19 वर्षीय शीतल कुमारी के रूप में हुई है। बरामद मोबाइल और नकदी पीड़ित यात्री को सौंप दी गई।
महाकुंभ के कारण स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए निरीक्षक प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ के जवान प्लेटफॉर्म पर तैनात थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 4 से खुल रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस में यात्रियों ने “चोर-चोर” का शोर मचाया। आवाज सुनते ही आरपीएफ के जवानों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महिला चोर को प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर खदेड़कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार महिला के पास से 31,950 रुपए की कीमत वाला मोबाइल फोन और 950 रुपए नकद बरामद किए गए। पूछताछ में उसने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
गायघाट थाना क्षेत्र के बढ़मोतरा निवासी विजय कुमार साह अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ जाने के लिए यात्रा कर रहे थे। ट्रेन में बैठने के दौरान महिला चोर ने उनके पर्स और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया और भागने की कोशिश की। यात्रियों के शोर मचाने पर आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
महिला चोर के खिलाफ कांड संख्या 43/2025 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।