मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अपनी सतर्कता और तत्परता का परिचय देते हुए एक यात्री का छूटा हुआ बैग सुरक्षित बरामद कर उसे वापस लौटाया। यह मामला 18 फरवरी 2025 को सामने आया जब सोनपुर मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को रेल मदद सेवा के माध्यम से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 13225 के कोच नंबर M1 के बर्थ नंबर 18 पर यात्रा कर रहे एक यात्री का बैग ट्रेन में छूट गया है।

आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट मुजफ्फरपुर पर तैनात आरक्षी मुकेश कुमार मीणा ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन के प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर आगमन पर उक्त कोच को अटेंड किया। खोजबीन के दौरान यात्री का काले रंग का बैग सुरक्षित बरामद कर पोस्ट पर लाया गया।

यात्री के मित्र को सौंपा गया बैग
बैग मिलने की सूचना यात्री दीपक कुमार कुँवर (महाराजपुर, मधुबनी) को दी गई, जिन्होंने अपने मित्र शशिकांत चौहान (कंकड़बाग, पटना) को मुजफ्फरपुर आरपीएफ पोस्ट भेजा। उनके समक्ष बैग खोलकर देखा गया, जिसमें एक पर्स (जिसमें एटीएम कार्ड एवं अन्य दस्तावेज), मोबाइल चार्जर, Apple कंपनी का एक iPad और उसका चार्जर, साथ ही पहनने के कपड़े मिले।

शशिकांत चौहान द्वारा प्रस्तुत किए गए आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आरपीएफ ने सभी सामानों को ठीक-ठीक अवस्था में सुपुर्द कर दिया। बरामद संपत्ति की अनुमानित कीमत ₹30,000 आंकी गई।

रेलवे सुरक्षा बल की सराहनीय पहल
आरपीएफ की यह त्वरित कार्रवाई ऑपरेशन अमानत के तहत यात्रियों की सुरक्षा और उनकी संपत्तियों को सुरक्षित लौटाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यात्रियों को यात्रा के दौरान अपने सामान की विशेष रूप से देखभाल करने की सलाह दी गई है और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत रेल मदद सेवा या आरपीएफ से संपर्क करने को कहा गया है।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.