मुजफ्फरपुर, 19 फरवरी – वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस (20503 अप) से 355 किलो विदेशी पोस्ता दाना (पॉपी सीड) बरामद किया गया। रेल सुरक्षा बल (RPF) और कस्टम विभाग की संयुक्त कार्रवाई में यह जब्ती प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर की गई।

जानकारी के अनुसार, शाम 7:38 बजे राजधानी एक्सप्रेस के आगमन पर उसके R/LR संख्या 221590/NF को वाणिज्य विभाग मुजफ्फरपुर के CS सत्येंद्र कुमार की मौजूदगी में खोला गया। जांच के दौरान पीडब्ल्यू बिल संख्या 248812 के तहत दिमापुर से नई दिल्ली के लिए बुक किए गए पांच बोरे में विदेशी पोस्ता दाना पाया गया, जिसका कुल वजन लगभग 355 किलो था।

आरपीएफ मुजफ्फरपुर के निरीक्षक प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में उ.नि. महेन्द्र कुमार, ASI आनंद कुमार, प्रधान आरक्षी लाला चौधरी, प्रधान आरक्षी भूपेन्द्र तिवारी, आरक्षी लाल बाबू खान, जितेंद्र कुमार (अधीक्षक, कस्टम मुजफ्फरपुर) भी शामिल रहे। जब्त पोस्ता दाना की अनुमानित कीमत 1500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से कुल 5,32,500 रुपये आंकी गई है।

कस्टम विभाग ने जब्त माल को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बरामदगी से अवैध तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD