पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 25 से 30 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 21 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 17 मार्च निर्धारित की गई है। आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर किया जा सकता है।

परीक्षा के पहले दिन, 25 अप्रैल को, पहली पाली में सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में निबंध परीक्षा का आयोजन होगा। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक चलेगी।

इसके बाद, 26 अप्रैल को सामान्य अध्ययन का प्रथम पत्र और 28 अप्रैल को द्वितीय पत्र की परीक्षा होगी। 29 अप्रैल को पहली पाली में ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) से संबंधित ऐच्छिक विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD