असम के नलबाड़ी में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को महज फेसबुक पोस्ट पर ‘हाहा’ इमोजी रिएक्ट करने की वजह से कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े। मामला IAS अधिकारी वर्नाली डेका की सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है, जिस पर रिएक्शन देने के चलते अमित चक्रवर्ती नामक व्यक्ति को पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा। हालांकि, लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें 273 किमी दूर कोकराझार कोर्ट से जमानत मिल गई।
Gems Of IAS #VarnaliDeka :
Gem1: 2009 batch Assam-Meghalaya cadre IAS officer Varnali Deka then posted as Deputy Commissioner of Kokrajhar district in Assam lodged a Cyber Stalking case under IPC 354A and 354D against one Amit Chakraborty of Dhekiaji for posting a smiley emoji… pic.twitter.com/PQHAsNgR3i— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) February 20, 2025
क्या है पूरा मामला?
2023 में एक फेसबुक पोस्ट पर नरेश बरुआ नामक व्यक्ति ने IAS अधिकारी वर्नाली डेका से सवाल किया— ‘मैम, आज मेकअप नहीं किया?’ इस टिप्पणी पर अमित चक्रवर्ती ने ‘हाहा’ इमोजी रिएक्ट कर दिया। इस पर अधिकारी ने प्रतिक्रिया देते हुए पूछा, ‘आपकी दिक्कत क्या है?’ कुछ ही समय बाद उन्होंने नरेश बरुआ, अमित चक्रवर्ती और अब्दुल सुबूर चौधरी के खिलाफ साइबर स्टॉकिंग और आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में शिकायत दर्ज करा दी।
इसके बाद पुलिस ने अमित चक्रवर्ती को कोकराझार कोर्ट में पेश होने के लिए कहा, जो उनके घर से 273 किमी दूर था। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें सशर्त जमानत मिल गई।
अमित चक्रवर्ती ने क्या कहा?
जमानत मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अमित चक्रवर्ती ने कहा, “मैंने सिर्फ एक पोस्ट पर हाहा रिएक्ट किया था और इसके लिए मुझे कोर्ट तक जाना पड़ा। मुझे नहीं पता था कि वर्नाली डेका IAS अधिकारी हैं। मुझे अचानक पुलिस स्टेशन से फोन आया और बताया गया कि मेरे खिलाफ केस दर्ज किया गया है, लेकिन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई।”
This is beyond parody. Mocking babus should be normalised.
A man from Assam, was summoned by a district court after a lady IAS officer filed a case against him for reacting with a "Haha" emoji on a Facebook comment 3 years back. The officer received a comment from Naresh Barua… pic.twitter.com/wYy2lUW68J
— Hindutva Knight (@HPhobiaWatch) February 13, 2025
उन्होंने आगे कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि इतनी छोटी सी बात पर IAS अधिकारी को इतना बड़ा ऐक्शन लेने का समय कैसे मिल गया? केवल एक इमोजी रिएक्शन के कारण मुझे परेशान किया गया।”
इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी है, जहां कुछ लोग इसे अनुचित कार्रवाई मान रहे हैं, तो कुछ इसे अधिकारियों के प्रति असंवेदनशील व्यवहार पर सख्त रुख कह रहे हैं।
Assam: A district court has granted conditional bail to a man who reacted with a laughing emoji to a comment on an IAS officer's post.#Assam #IASOfficer #Viralhttps://t.co/KkznT9laVg
— News18 (@CNNnews18) February 21, 2025