SAMASTIPUR : कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समस्तीपुर मंडल ने आज तीन विशेष ट्रेनों का परिचालन करने की घोषणा की है। ये ट्रेनें जयनगर, दरभंगा और सहरसा स्टेशन से झूंसी के लिए रवाना होंगी, जिससे यात्रियों को सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, ट्रेनों का संचालन निम्नलिखित समय पर किया जाएगा:
1. जयनगर से विशेष ट्रेन – यह ट्रेन आज 22 फरवरी 2025 को अपराह्न 16:30 बजे (संभावित) जयनगर से रवाना होगी।
2. दरभंगा से विशेष ट्रेन – दरभंगा से यह ट्रेन रात 21:00 बजे प्रस्थान करेगी।
3. सहरसा से विशेष ट्रेन – सहरसा से यह विशेष ट्रेन अपराह्न 16:00 बजे झूंसी के लिए रवाना होगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंचें और यात्रा के लिए उचित टिकट लें। रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
यात्रा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।