श्रीनगर/मुजफ्फरपुर। उत्तराखंड के श्रीनगर में घूमने गए मुजफ्फरपुर के दो छात्रों की अलकनंदा नदी में डूबने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक को बचा लिया गया। यह घटना बुधवार को चौरास पुल के पास हुई।
#AD
#AD
जानकारी के अनुसार, कटरा के जजुआर गांव निवासी संजय कुमार ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र आयुष राज और संजय गढ़वाल विश्वविद्यालय में बीटेक के छात्र हर्षराज कौशिक नदी में डूब गए। हर्षराज मूल रूप से मीनापुर क्षेत्र से संबंध रखते थे। इस हादसे में उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी दिव्यांशु यादव (20) को एसडीआरएफ की टीम ने जीवित बचा लिया। दिव्यांशु संजय गढ़वाल विश्वविद्यालय में बी-फार्मा का छात्र है और फिलहाल उसका इलाज बेस अस्पताल में चल रहा है।
आयुष के पिता संजय कुमार ठाकुर पेशे से ट्रक चालक हैं और उनकी दो बेटियां हैं। आयुष इकलौता बेटा था। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन श्रीनगर के लिए रवाना हो गए।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, बुधवार को चार युवक अलकनंदा नदी के चौरास क्षेत्र में स्नान करने गए थे। इनमें से तीन संजय गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र थे, जबकि एक केवल घूमने आया था। नहाने के दौरान तीन युवक नदी के दलदली क्षेत्र में फंस गए और डूबने लगे। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत अभियान चलाया, जिसमें एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो की जान नहीं बचाई जा सकी।
इस हादसे के बाद विश्वविद्यालय परिसर और मृतकों के घरों में शोक की लहर दौड़ गई है।