मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर होली के मद्देनजर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के तहत की गई जांच के दौरान एक युवक को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से लाखों रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया गया।

#AD

#AD

गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोतिहारी जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय सुमित कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि उसने विशेष तरीके से पैक किए गए 21 किलोग्राम गांजा छुपा रखा था, जिसे मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करने की योजना थी।

रेल थाना प्रभारी ने बताया कि त्योहार को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी की गई थी, जिसके तहत यह कार्रवाई हुई। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है। फिलहाल, उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD