मांझी (सारण) | इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सारण जिले के मांझी में सामने आई, जहां एक नवजात बच्ची को अमानवीय तरीके से कूड़े के ढेर पर फेंक दिया गया। बच्ची के शरीर पर नमक लपेटा गया था और मुंह में भी नमक डाला गया था।

#AD

#AD

मंगलवार सुबह राहगीरों ने कुत्तों को एक प्लास्टिक के थैले को नोचते देखा। शक होने पर जब थैला खोला गया, तो उसमें नवजात बच्ची मिली, जिसकी सांसें चल रही थीं। तुरंत उसे मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

डॉक्टरों के अनुसार, नवजात के शरीर पर नमक लगाने से उसकी नमी खत्म हो जाती है, जिससे वह धीरे-धीरे तड़पकर दम तोड़ सकता है। फिलहाल बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD