बिहार कैडर की चर्चित आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा का इस्तीफा आखिरकार स्वीकार कर लिया गया है। 2019 बैच की अधिकारी काम्या मिश्रा ने पिछले साल 6 अगस्त 2024 को निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना त्यागपत्र सौंपा था। लंबी प्रक्रिया के बाद केंद्र सरकार ने अब इसे मंजूरी दे दी है।

#AD

#AD

काम्या मिश्रा बिहार में अपनी सख्त छवि और कड़े एक्शन के लिए जानी जाती थीं। उनकी गिनती तेजतर्रार अधिकारियों में होती थी, जिसके चलते लोग उन्हें ‘लेडी सिंघम’ के नाम से भी बुलाते थे। इस्तीफे से पहले वह दरभंगा में ग्रामीण एसपी के पद पर तैनात थीं। इस्तीफे के फैसले के बाद वह 27 अगस्त 2024 से लंबी छुट्टी पर चली गईं और फिर ड्यूटी पर वापस नहीं लौटीं।

इससे पहले, पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप लांडे का इस्तीफा भी केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया था, जिसके बाद उनके राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई थीं। अब काम्या मिश्रा के इस्तीफे के बाद भी कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं, हालांकि उन्होंने अभी तक अपने भविष्य को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

ओडिशा की रहने वाली काम्या मिश्रा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। यूपीएससी परीक्षा में 172वीं रैंक हासिल कर उन्होंने आईपीएस बनने का सपना पूरा किया था। अपने पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने कई अहम मामलों में कार्रवाई कर पुलिसिंग में अपनी छवि मजबूत की। अब उनके इस फैसले के पीछे की असली वजह क्या है, यह आने वाले समय में साफ हो सकता है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD