पटना: बिहार में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिवहन मंत्री शीला मंडल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब बच्चों को केवल बस से ही स्कूल भेजा जाएगा, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। ऑटो और ई-रिक्शा में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
गुरुवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह फैसला अभिभावकों की शिकायतों के आधार पर लिया गया है। उन्होंने कहा, “अभिभावक खुद परिवहन विभाग से शिकायत करते थे कि ऑटो और ई-रिक्शा से बच्चों की यात्रा सुरक्षित नहीं होती। इसलिए, बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।”
जब उनसे पूछा गया कि बस सेवा से अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा, तो उन्होंने कहा, “हमने भी अपने बच्चों को पढ़ाया है, सुरक्षा सबसे जरूरी है। परिवहन विभाग सुनिश्चित करेगा कि बसों में सभी आवश्यक सुविधाएं हों और इनकी नियमित जांच भी की जाएगी।”
इस निर्णय के विरोध में ऑटो और ई-रिक्शा चालक प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार अपने फैसले पर अडिग है और स्कूली बच्चों के सुरक्षित परिवहन के लिए प्रतिबद्ध है।