रामनवमी को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों पर हुई समीक्षा बैठक

मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने की, जिसमें रामनवमी के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अहम दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्धारित स्थलों पर सतर्क रहने और अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जुलूस की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे, वीडियोग्राफी और नियंत्रण कक्ष से विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है। ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

एसएसपी सुशील कुमार ने स्पष्ट किया कि अफवाह फैलाने वालों और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। रामनवमी के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही, एसडीओ और एसडीपीओ को थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर गाइडलाइंस से लोगों को अवगत कराने का निर्देश दिया गया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में उपविकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता (राजस्व) संजीव कुमार, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) सुधीर कुमार सिन्हा, पश्चिमी अनुमंडल पदाधिकारी श्रेयाश्री, पूर्वी अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, यातायात उपाधीक्षक निलाभ कृष्ण सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD