अलीगढ़। कोतवाली नगर क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए जान का खतरा बताया है। महिला का कहना है कि उसका पति उसे लगातार डराने-धमकाने का काम कर रहा है। वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जघन्य हत्याओं की वीडियो और रील्स उसे भेजकर कहता है कि उसका अंजाम इससे भी भयानक होगा।
पीड़िता, जो एक इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत है, ने शुक्रवार को कोतवाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि उसकी शादी 11 मार्च 2023 को सिविल लाइन क्षेत्र के जाकिर नगर निवासी एक युवक से हुई थी, जो कोई काम-धंधा नहीं करता। शादी के बाद से ही दहेज को लेकर प्रताड़ना शुरू हो गई थी। वलीमे के कुछ ही दिनों बाद पति मारपीट पर उतर आया। महिला का आरोप है कि उसकी सास ने भी कोई मदद नहीं की, उल्टा कहा कि वह घर बेचकर भी बेटे को बचा लेगी।
महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पति उसकी अश्लील वीडियो बनाता है और उन्हें वायरल करने की धमकी देता है। इसके अलावा वह ‘मुस्कान हत्याकांड’ और अन्य जघन्य हत्याओं के वीडियो भेजकर कहता है कि उसे भी ऐसा ही अंजाम भुगतना होगा। “मुस्कान तो ड्रम में मारी गई थी, तुम्हें कहीं और फेंक देंगे,” ऐसा कहकर डराया जाता है।
महिला का कहना है कि उसका पति सोशल मीडिया पर दिनभर हिंसक और आपराधिक वीडियो देखता है और वही वीडियो उसे भेजकर मानसिक उत्पीड़न करता है। अब वह इस डर में जी रही है कि कहीं उसके साथ कोई गंभीर घटना न हो जाए।
कोतवाली नगर प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद की जांच की जा रही है और पीड़िता की शिकायत के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।