मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर रविवार शाम एक युवक ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह दुखद घटना शाम 4:44 बजे हुई जब गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर प्रवेश कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन जैसे ही पुराने आरपीएफ पोस्ट के पास पहुंची, युवक ने अचानक आगे छलांग लगा दी, जिससे उसका सिर और कंधा शरीर से अलग हो गया।

घटना के बाद ट्रेन तत्काल रुक गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ के दारोगा गोकुलेश पाठक, जीआरपी और स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। शव को हटाने के बाद करीब 5:06 बजे ट्रेन को प्लेटफॉर्म से रवाना किया गया। हादसे के कारण ट्रेन करीब 28 मिनट की देरी से शाम 5:18 बजे समस्तीपुर के लिए रवाना हो सकी।

युवक की पहचान देर शाम तक नहीं हो सकी थी, जिस कारण पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया। अब सोमवार को रेल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराएगी और पहचान के प्रयास जारी रहेंगे। यदि 72 घंटे में पहचान नहीं हो सकी, तो रेलवे पुलिस शव का अंतिम संस्कार कराएगी।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में युवक को ट्रेन के आने से कुछ मिनट पहले बेचैनी में प्लेटफॉर्म पर टहलते हुए देखा गया। जैसे ही इंजन पुराने आरपीएफ पोस्ट के पास पहुंचा, युवक ने खुद को ट्रेन के आगे झोंक दिया। रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार और आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD