बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने न केवल चोरी की बल्कि पुलिस को चुनौतीभरी चिट्ठी लिखकर भ्रमित भी करने की कोशिश की। यह मामला पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के बड़का गांव का है, जहां पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, बड़का गांव निवासी रामायण सिंह के घर हुई चोरी की सूचना पर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें गुप्त रूप से जांच में जुट गईं। लेकिन जब पुलिस ने जांच को गहराई से परखा तो हैरानी की बात सामने आई—घर में चोरी करने वाली कोई और नहीं बल्कि खुद गृहस्वामी की बेटी थी।

डीएसपी महिबुल्लाह अंसारी ने बताया कि युवती ने अपने ही घर से सामान चुराकर उसे पीछे छुपा दिया और फिर अज्ञात चोरों के नाम से अफवाह फैला दी। इतना ही नहीं, उसने घटनास्थल पर एक चिट्ठी भी छोड़ी, जिसमें लिखा था कि 10 घरों में चोरी करनी है, 8 हो चुके हैं और दो अभी बाकी हैं। उसने पुलिस को “गश्ती करते रहो, मैं चोरी करता रहूंगा” जैसी बातें लिखकर चिढ़ाने की कोशिश की।

पुलिस ने जब उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की, तो उसने अपनी करतूत स्वीकार कर ली। डीएसपी ने बताया कि यह मामला न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए चौंकाने वाला है। साथ ही, इलाके में पिछले दिनों हुई अन्य चोरियों की भी जांच की जा रही है।

इस खुलासे के बाद ग्रामीण भी स्तब्ध हैं कि एक लड़की ने अपने ही घर में चोरी कर इतनी बड़ी साजिश रच डाली। पुलिस ने साफ कर दिया है कि कानून को चुनौती देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD