सकरा प्रखंड के रामपुर मनी टोला वार्ड संख्या 12 में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब रसोई गैस सिलेंडर से गैस के रिसाव के कारण अचानक आग लग गई। इस हादसे में चार मासूम बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई घर जलकर राख हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।

आग लगते ही मची अफरा-तफरी

स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह के समय एक घर में गैस सिलेंडर से गैस रिसाव हो रहा था, जिसकी चपेट में आकर सिलेंडर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने आसपास के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने का भी मौका नहीं मिला।

इस भीषण हादसे में जिन चार मासूमों की जान गई, उनके नाम इस प्रकार हैं:

1. सृष्टि कुमारी, पिता – राजन पासवान
2. अंशिका कुमारी, पिता – छोटू पासवान
3. विपुल कुमार, पिता – मनोज पासवान
4. ब्यूटी कुमारी, पिता – मनोज पासवान

जैसे ही इस घटना की जानकारी जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को मिली, उन्होंने तुरंत सकरा के अंचलाधिकारी एवं एसडीओ पूर्वी को राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया। दोनों अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और आग बुझाने व घायलों की मदद के लिए कार्य शुरू किया। प्रशासन की तत्परता से आग पर काबू पाया गया और स्थानीय लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन के तहत मृतकों के परिजनों को तुरंत चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की। वहीं अन्य प्रभावित परिवारों को भी मुआवजा राशि आरटीजीएस के माध्यम से उनके खातों में हस्तांतरित की जा रही है। इसके अतिरिक्त पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन की ओर से सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है, जहाँ उन्हें मुफ्त भोजन, पानी और अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस हृदयविदारक घटना को अत्यंत दुखद बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करेगा और पीड़ितों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD