कॉमेडी की दुनिया में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर उठते सवालों के बीच स्टैंड-अप कॉमेडियन और लेखक वरुण ग्रोवर ने अपने नए वीडियो में एक दिलचस्प डिस्क्लेमर जोड़कर सबका ध्यान खींचा है।

वीडियो की शुरुआत में वरुण लिखते हैं:

“ये जोक्स हैं। इसमें वेन्यू की कोई गलती नहीं है। मेरी भी नहीं है। हमारे टाइम की है। अगर आपको बुरा लगे तो आप घड़ी तोड़ दें।”

वरुण का यह कटाक्ष भले ही मज़ाकिया हो, लेकिन दर्शकों ने इसे सीधे कुणाल कामरा से जुड़ी हालिया घटना के संदर्भ में देखा है। वरुण ने अपने प्रदर्शन के दौरान यह भी कहा कि भारत में कॉमेडी करना अब पहले जितना आसान नहीं रहा। भले ही उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके शब्दों की टाइमिंग और टोन से लोग इसे कुणाल के केस से जोड़ते नजर आए।

जानिए क्या है कुणाल कामरा का मामला

पिछले महीने मुंबई में एक स्टैंड-अप शो के दौरान कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के एक राजनीतिक नेता पर टिप्पणी कर दी थी, जिससे विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की, जहां यह शो आयोजित था।

इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई और कामरा ने मद्रास हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ली। अब यह मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में है, जहां कोर्ट ने फिलहाल अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए निर्देश दिया है कि जब तक फैसला नहीं आता, तब तक कामरा की गिरफ्तारी नहीं की जाए।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD