मेरठ के अकबरपुर सादात गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और इसे सांप के काटने की घटना का रूप दे दिया। पुलिस को पहले यह महज एक हादसा लगा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार की आशंकाओं ने इस हत्या की गहरी साजिश को बेनकाब कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक अमित कश्यप का शव उसके बिस्तर पर मिला और उसके पास ही एक सांप भी मौजूद था। शरीर पर सांप के काटने जैसे निशान भी पाए गए, जिससे शुरुआत में सभी ने यही माना कि मौत सर्पदंश से हुई है। लेकिन जब परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई और पोस्टमार्टम की मांग की, तो रिपोर्ट ने चौंकाने वाला सच सामने लाया — अमित की मौत दम घुटने से हुई थी, न कि सांप के काटने से।
जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप पर शक हुआ। पूछताछ में दोनों ने हत्या की साजिश कबूल कर ली। खुलासा हुआ कि अमरदीप ने एक सपेरे से 1000 रुपये में सांप खरीदा था और कत्ल के बाद उसे अमित के शरीर के पास छोड़ दिया गया, ताकि यह लगे कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है।
ग्रामीणों और परिजनों को पहले से दोनों के अवैध संबंधों पर संदेह था। मृतक अमित को भी इस रिश्ते की भनक लग चुकी थी और वह इसका विरोध करता था। पुलिस को यह भी पता चला कि हत्या से पहले दोनों ने यूट्यूब और गूगल पर हत्या के तरीके भी खोजे थे।
यह वारदात न सिर्फ रिश्तों में छुपी खौफनाक मंशा को दिखाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कैसे एक सोची-समझी साजिश को ‘हादसा’ दिखाने की कोशिश की गई।
Input : Hindustan