बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के जमालपुर गांव से ताल्लुक रखने वाले डीआईजी संजय कुमार सिंह ने पूरे जिले को गौरवान्वित कर दिया है। ओडिशा स्थित संबलपुर ग्रुप सेंटर को देशभर के सभी CRPF ग्रुप सेंटरों में ‘बेस्ट ग्रुप सेंटर’ का अवार्ड मिला है। यह सम्मान गृह मंत्री अमित शाह ने स्वयं गुरुवार को मध्य प्रदेश के नीमच में आयोजित CRPF के 86वें स्थापना दिवस समारोह में संजय कुमार सिंह को सौंपा।

इस अवार्ड के पीछे संबलपुर ग्रुप सेंटर की जवानों के वेलफेयर में अग्रणी भूमिका और ऑपरेशन टीम को समय पर सहयोग जैसे अहम योगदान हैं। इससे पहले भी संबलपुर ग्रुप सेंटर को पेपरलेस वर्क के लिए ट्रॉफी मिल चुकी है।

समारोह में देशभर से 43 ग्रुप सेंटर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और CRPF की आठ टुकड़ियों ने परेड में शिरकत की। मुख्य परेड की कमान 141 बटालियन के सहायक कमांडेंट विवेक रंजन ने संभाली। समारोह में गृह मंत्री ने वीरता पदक के लिए चयनित सीआरपीएफ जवानों को भी सम्मानित किया।

मुजफ्फरपुर से जुड़े डीआईजी संजय कुमार सिंह की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में गर्व और खुशी की लहर है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD