अपने बेबाक बयानों के लिए सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में रहने वाले खान सर ने एक बार फिर से पाकिस्तान को लेकर तीखा बयान दिया है। राज शमानी के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान खान सर ने पाकिस्तान के नक्शे की तुलना कुत्ते से करते हुए कहा कि “कुत्ता तो फिर भी वफादार होता है, लेकिन पाकिस्तान भरोसे के लायक नहीं है।”
पॉडकास्ट के दौरान जब उनसे उनके पुराने वीडियो का जिक्र हुआ, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के नक्शे की तुलना एक कुत्ते से की थी, तो खान सर ने कहा, “दोनों की आकृति एक जैसी है, लेकिन कुत्ता वफादारी के लिए जाना जाता है, जबकि पाकिस्तान पर तो भरोसा ही नहीं किया जा सकता। ये तो कुत्ते का भी अपमान होगा।”
उन्होंने पाकिस्तान में मलाला यूसुफजई पर हुए हमले का भी जिक्र किया और कहा कि यह वही देश है जहां एक लड़की को सिर्फ पढ़ाई की बात करने पर गोली मार दी गई थी।
जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बना दिया जाए, तो क्या करेंगे? इस पर खान सर ने तीखा जवाब देते हुए कहा, “पाकिस्तान एक डूबता हुआ जहाज है। अगर मुझे मौका मिले, तो मैं उसे पूरी तरह डुबो दूंगा। उसे सही करने का कोई और उपाय नहीं है, क्योंकि वह सुधरने लायक ही नहीं है।”