मुजफ्फरपुर – यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों के दौरान मुजफ्फरपुर के रास्ते 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि ये ट्रेनें अप्रैल से जुलाई तक विभिन्न तिथियों में चलेंगी और यात्रियों को उत्तर भारत के प्रमुख शहरों तक सीधी सुविधा देंगी।

इसमें मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 04029/04030 शामिल है, जो 22 अप्रैल से 17 मई तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को आनंद विहार से तथा 23 अप्रैल से 18 मई तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को मुजफ्फरपुर से चलेगी।

इसी प्रकार सीतामढ़ी-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 04098 आनंद विहार से 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को रवाना होगी जबकि ट्रेन नंबर 04097 सीतामढ़ी से 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक हर बुधवार और शनिवार को चलेगी।

इसके साथ ही दिल्ली-दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन (04012/04011) भी 22 अप्रैल से 12 जुलाई तक चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली से मंगलवार और शुक्रवार को जबकि दरभंगा से बुधवार और शनिवार को रवाना होगी।

इसके अलावा सहरसा और जयनगर से भी दिल्ली के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। सहरसा-नई दिल्ली (04065/04066) ट्रेन 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक और जयनगर-आनंद विहार (04095/04096) ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी।

इन ट्रेनों का परिचालन मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों के रास्ते होगा, जिससे सीमांचल और उत्तर बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD