नई दिल्ली/पीलीभीत/रोहतास – संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा जारी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के फाइनल परिणाम में कल्पना रावत ने 76वीं रैंक प्राप्त कर अपने परिवार और ससुराल दोनों का नाम रोशन किया है। मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत जिले के जाजल गांव की रहने वाली कल्पना की यह सफलता उनके पांचवें प्रयास में आई है।

दिल्ली-एनसीआर में शिक्षा प्राप्त करने वाली कल्पना ने 2024 में सिविल सेवा परीक्षा दी थी और मार्च 2025 में इंटरव्यू दिया। उनके वैकल्पिक विषय थे — राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध।

कल्पना रावत का विवाह दिसंबर 2024 में बिहार के रोहतास जिले में पदस्थापित एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह से हुआ था, जो 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पति के मार्गदर्शन और प्रेरणा से प्रेरित होकर कल्पना ने आईएएस बनने का संकल्प लिया और सफलता भी अर्जित की।

जैसे ही परिणाम घोषित हुआ, पीलीभीत के बीसलपुर स्थित ससुराल में जश्न का माहौल बन गया। ससुर बाबूराम गंगवार ने पूरे मोहल्ले में मिठाई बांटी। कल्पना के पिता किशन कुमार रावत ठेकेदार हैं, जबकि उनके भाई सुमित सिंह दिल्ली हाईकोर्ट में वकील हैं।

अब परिवार में बहू भी अफसर बन गई है। एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने कहा, “कल्पना की मेहनत और धैर्य रंग लाया। यह हम सबके लिए गर्व का क्षण है।”

बेटे के बाद बहू भी आईएएस बनने से परिवार में दोहरी खुशी की लहर दौड़ गई है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD