जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस घटना से किनारा करते हुए कहा कि उनका देश इस हमले में किसी भी तरह शामिल नहीं है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है और निर्दोषों को निशाना बनाना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पहलगाम की यह घटना ‘Home Grown’ है और इसका ताल्लुक भारत की आंतरिक स्थिति से है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के कई हिस्सों में दिल्ली की सत्ता के खिलाफ बगावतें हो रही हैं, जिनमें नगालैंड, कश्मीर, छत्तीसगढ़ और मणिपुर जैसे राज्य शामिल हैं। उनका दावा है कि यह हमला भी केंद्र की सत्ता के विरोध की उपज है, जहां अल्पसंख्यकों को, जिनमें मुसलमान, ईसाई और बौद्ध शामिल हैं, दबाया जा रहा है।

वहीं सुरक्षा एजेंसियों से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने इस हमले की योजना स्थानीय कश्मीरी आतंकियों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स के साथ मिलकर बनाई थी। उन्होंने बैसरन घाटी को इसलिए चुना क्योंकि वहां सुरक्षा बलों की उपस्थिति नगण्य थी, जिससे हमले के बाद प्रतिक्रिया में देरी हो सके।

जांच में यह भी सामने आया है कि आतंकियों ने बॉडी कैमरा पहना हुआ था और पूरे हमले की रिकॉर्डिंग की। हमले के दौरान उन्होंने महिलाओं और पुरुषों को अलग किया और चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया। अधिकतर मौतें अत्यधिक खून बहने के कारण हुईं।

सुरक्षा एजेंसियों को यह भी अंदेशा है कि आतंकी हमले के बाद घने जंगलों में बने अपने ठिकानों में छिप गए और अब शायद उन्होंने अपनी लोकेशन भी बदल ली है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD