जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई, जिससे खेल जगत भी मर्माहत है। ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 ने भी पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया है।

आज रात हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले में खिलाड़ी और मैच अधिकारी काले बैंड पहनकर मैदान पर उतरेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी एक मिनट का मौन रखने की घोषणा की है, ताकि इस दुखद घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जा सके।

खास बात यह है कि मैच के दौरान न तो कोई आतिशबाजी होगी और न ही चीयरलीडर्स मैदान पर नजर आएंगी। यह फैसला Times Now की रिपोर्ट के अनुसार लिया गया है। इस प्रकार IPL ने भी संवेदनशीलता दिखाते हुए देश के दुख में साथ खड़े होने का संदेश दिया है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD