आज दिनांक 26 अप्रैल 2025 को जन सुराज के सूत्रधार श्री प्रशांत किशोर के नेतृत्व में रिटायर्ड मेजर राज कुमार रजक ने औपचारिक रूप से जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राज कुमार रजक पूर्व में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश युवा महासचिव रहे हैं और लंबे समय तक पार्टी के साथ सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।
जन सुराज परिवार में मेजर राज कुमार रजक के आगमन से बोचना विधानसभा क्षेत्र में संगठन को नई मजबूती और ऊर्जा मिलेगी। उनकी कार्यशैली, संगठन कौशल एवं जनसंपर्क क्षमता से जन सुराज को स्थानीय स्तर पर लाभ मिलेगा और पार्टी के जनाधार को व्यापक विस्तार मिलेगा।
इस अवसर पर श्री प्रशांत किशोर ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि मेजर रजक जैसे जमीनी और कर्मठ नेताओं का पार्टी से जुड़ना जन सुराज के सिद्धांतों और मिशन को और अधिक सशक्त बनाएगा।
जन सुराज पार्टी उनके अनुभव और मार्गदर्शन से प्रेरणा लेते हुए प्रदेश में एक नई राजनीतिक संस्कृति स्थापित करने के अपने लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर होगी।