भारत सरकार ने पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले की रिपोर्टिंग को लेकर ब्रिटिश मीडिया संगठन BBC पर तीखी आपत्ति जताई है। सरकार ने BBC द्वारा हमले को ‘मिलिटेंट अटैक’ कहे जाने और आतंकियों को ‘मिलिटेंट’ या ‘गनमैन’ जैसे शब्दों से पुकारने पर नाराज़गी जताते हुए भारत में इसके प्रमुख जैकी मार्टिन को औपचारिक पत्र भेजा है।
Government objects to BBC’s reporting on the Pahalgam terror attack. A formal letter has been sent to BBC on the terming of terrorists as militants.#BBC #PahalgamTerrorAttack #Pahalgam #PahalgamTerroristAttack #JammuAndKashmir pic.twitter.com/cIPWKbvuZW
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 28, 2025
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। अधिकतर मृतक पर्यटक थे, जो अवकाश मनाने वहां पहुंचे थे। रिपोर्टों के अनुसार, हमलावरों ने गोली चलाने से पहले पीड़ितों से उनका नाम और धर्म पूछा, और कथित रूप से उन्हें कलमा पढ़ने के लिए भी मजबूर किया गया। जो लोग इन शर्तों को पूरा नहीं कर सके, उन्हें बेरहमी से गोली मार दी गई।
इसके बावजूद, BBC ने इस वीभत्स हमले को “मिलिटेंट अटैक” और आतंकवादियों को “बंदूकधारी” कहकर संदर्भित किया। साथ ही, रिपोर्ट में कश्मीर को “भारत प्रशासित कश्मीर” बताया गया, जिस पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, BBC की रिपोर्टिंग न केवल असंवेदनशील थी, बल्कि इसमें जानबूझकर आतंकी हमले के वास्तविक स्वरूप को कमतर कर दिखाने की कोशिश की गई। सरकार ने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की भ्रामक रिपोर्टिंग पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
मंत्रालय ने BBC को यह भी याद दिलाया कि ऐसे मामलों में पत्रकारिता की जिम्मेदारी केवल तथ्यों को रिपोर्ट करना नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और सटीकता के साथ जिम्मेदाराना कवरेज करना भी होता है।