भारत सरकार ने पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले की रिपोर्टिंग को लेकर ब्रिटिश मीडिया संगठन BBC पर तीखी आपत्ति जताई है। सरकार ने BBC द्वारा हमले को ‘मिलिटेंट अटैक’ कहे जाने और आतंकियों को ‘मिलिटेंट’ या ‘गनमैन’ जैसे शब्दों से पुकारने पर नाराज़गी जताते हुए भारत में इसके प्रमुख जैकी मार्टिन को औपचारिक पत्र भेजा है।

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। अधिकतर मृतक पर्यटक थे, जो अवकाश मनाने वहां पहुंचे थे। रिपोर्टों के अनुसार, हमलावरों ने गोली चलाने से पहले पीड़ितों से उनका नाम और धर्म पूछा, और कथित रूप से उन्हें कलमा पढ़ने के लिए भी मजबूर किया गया। जो लोग इन शर्तों को पूरा नहीं कर सके, उन्हें बेरहमी से गोली मार दी गई।

May be an image of ‎scooter, motorcycle and ‎text that says "‎HONDA अक्षय तृतीया अपार बचत リセル 乐 FLAT マ5,100/ DISCOUNT ONLY VALID FOR SHINE 100 ASSURED GIFT 3 YEARS FREE ₹5,500/- SERVICE MAINTENANCE K ONLY VALID FOR Τν DLX ₹2,999/- DOWNPAYMENT T&C T&Capply" apply" コ日 ริช้ามอน 0 0ا5 OBD2B #10 Design Shine 100 125 DEX आज ही Β करवाए और अक्षय तृतीया के दिन डिलीवरी पाए Clickipedis Krishna Honda AKHARAGHAT ZEROMILE अखाड़ाघाट रोड, मुजफ्फरपुर ज़ीरोमाइल- बैरिया रोड, मुजफ्फरपुर 9534261100, 7004912858 9471001616, 7004110681 CLICK BOOL‎"‎‎

इसके बावजूद, BBC ने इस वीभत्स हमले को “मिलिटेंट अटैक” और आतंकवादियों को “बंदूकधारी” कहकर संदर्भित किया। साथ ही, रिपोर्ट में कश्मीर को “भारत प्रशासित कश्मीर” बताया गया, जिस पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, BBC की रिपोर्टिंग न केवल असंवेदनशील थी, बल्कि इसमें जानबूझकर आतंकी हमले के वास्तविक स्वरूप को कमतर कर दिखाने की कोशिश की गई। सरकार ने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की भ्रामक रिपोर्टिंग पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

मंत्रालय ने BBC को यह भी याद दिलाया कि ऐसे मामलों में पत्रकारिता की जिम्मेदारी केवल तथ्यों को रिपोर्ट करना नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और सटीकता के साथ जिम्मेदाराना कवरेज करना भी होता है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD