मुजफ्फरपुर — रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की तत्परता और जिम्मेदारी का एक और उदाहरण शनिवार को सामने आया, जब ‘ऑपरेशन अमानत’ के तहत एक यात्री का छूटा हुआ बैग सुरक्षित लौटाया गया। बैग में करीब ₹2 लाख मूल्य का टचस्क्रीन लैपटॉप और अन्य कीमती घरेलू सामान मौजूद था।

घटना 4 मई 2025 की है। रेल मदद पोर्टल पर शिकायत संख्या 2025050406552 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन संख्या 14006 डाउन में एक यात्री का बैग छूट गया है। सूचना मिलते ही RPF टीम हरकत में आ गई और भगवानपुर स्टेशन पर समय 16:40 बजे ट्रेन के कोच S/4 के बर्थ संख्या 40 को चेक किया गया। मौके पर उप निरीक्षक बिपिन कुमार और प्रआ अमरदीप राय की टीम ने बैग को बरामद कर सुरक्षित रूप से आउट पोस्ट पर रखा।

इसके बाद यात्री सौरभ कुमार, पिता सुरेंद्र कुमार सिंह, निवासी भिखारी थाना, जिला सीवान, स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी यात्रा एकमा से सोनपुर तक थी, लेकिन जल्दबाज़ी में उतरते समय उनका बैग ट्रेन में ही छूट गया था। शिकायत दर्ज कराने के बाद रेलवे ने त्वरित कार्रवाई कर उनका सामान वापस दिलाया।

संतोषजनक पहचान और दस्तावेज़ी सत्यापन के बाद बैग जिसमें DELL कंपनी का टचस्क्रीन लैपटॉप और अन्य घरेलू सामान था, सौरभ कुमार को सुपुर्द कर दिया गया। यात्री ने RPF की इस जिम्मेदारीपूर्ण कार्यशैली की सराहना करते हुए 5 स्टार फीडबैक दिया और आभार व्यक्त किया।

इस सराहनीय कार्य के लिए आरपीएफ टीम की चारों ओर प्रशंसा हो रही है, और यह घटना ‘ऑपरेशन अमानत’ की सफलता का एक बेहतरीन उदाहरण बन गई है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD