मुजफ्फरपुर। नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त विक्रम विरकर (भा॰प्र॰से॰) और रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) के संयुक्त महाप्रबंधक प्रभात रंजन के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। मुख्य उद्देश्य था – शहर की बुनियादी संरचना को मजबूत करना और बरसात के मौसम में उत्पन्न होने वाली जलजमाव की गंभीर समस्या का समाधान ढूंढना।

कटहीपुल क्षेत्र में जल निकासी को लेकर बनी योजना

वर्तमान में वार्ड संख्या 11, 20, 21, 23 और 24 के जल की निकासी कटहीपुल के रास्ते फरदो नहर की ओर की जाती है, लेकिन मार्ग की कम चौड़ाई के कारण हर मानसून में सदर अस्पताल रोड, धर्मशाला रोड और आसपास के इलाकों में भारी जलजमाव की स्थिति बन जाती है।

इस दीर्घकालिक समस्या को स्थायी रूप से हल करने के लिए रेलवे ने एक आधुनिक और स्वचालित ‘संप प्रणाली’ पर आधारित जल निकासी योजना का प्रस्ताव दिया है। यह योजना जैसे ही वर्षा जल का स्तर एक निश्चित सीमा से ऊपर जाएगा, अपने आप स्वचालित पंपिंग सिस्टम के माध्यम से पानी को फरदो नहर में प्रवाहित कर देगी। इस प्रस्ताव को नगर निगम ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

छाता चौक तक नया नाला, मौजूदा कल्वर्ट रहेगा कार्यशील

नगर निगम द्वारा छाता चौक तक एक नया नाला भी निर्माणाधीन है, जो सीधे फरदो नहर से जुड़कर जल निकासी को अधिक प्रभावशाली बनाएगा। मौजूदा कल्वर्ट को भी यथावत कार्यशील रखा जाएगा ताकि जल प्रवाह में कोई रुकावट न हो।

इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए रेलवे और नगर निगम का एक संयुक्त समन्वय दल बनाया जाएगा, जो तकनीकी समन्वय और कार्यों की निगरानी करेगा। दोनों विभागों ने इस कार्य को शीघ्रता से पूरा करने का संकल्प लिया है।

यातायात और पार्किंग की समस्या पर भी हुई चर्चा

बैठक के दूसरे हिस्से में कटहीपुल से रेलवे जंक्शन होते हुए इमलीचट्टी बस स्टैंड और स्टेशन रोड पर बढ़ते यातायात भार और पार्किंग की समस्या पर भी मंथन हुआ। इस क्रम में रेलवे द्वारा एक मल्टी लेवल पार्किंग (बहु-स्तरीय पार्किंग) और बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन के बीच स्काई वॉक के निर्माण का प्रस्ताव भी सामने आया।

नगर आयुक्त द्वारा दिए गए इस प्रस्ताव को बैठक में सकारात्मक रूप से लिया गया और इसके डिज़ाइन तैयार करने की दिशा में ठोस कदम उठाने पर सहमति बनी।

शहर को मिलेगी बड़ी राहत

यह समन्वित पहल न केवल जलजमाव से राहत देने वाली साबित होगी, बल्कि मुजफ्फरपुर शहर के यातायात एवं बुनियादी ढांचे को भी मजबूती प्रदान करेगी। साथ ही यह नगर निगम और रेलवे के बीच आपसी सहयोग का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD