मुजफ्फरपुर जिला बार एसोसिएशन, मुजफ्फरपुर के 2025 के चुनाव में मतगणना की प्रक्रिया शनिवार को संपन्न हुई। शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न होने के बाद शनिवार को सुबह 9 बजे से वकालतखाना भवन के हॉल में मतगणना शुरू हुई, जो देर रात 1 बजे तक जारी रही। कुल 13 चक्रों में चली मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू ठाकुर और महासचिव पद पर सच्चिदानंद सिंह को विजयी घोषित किया गया।

रामबाबू ठाकुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजय नारायण सिन्हा को 676 मतों के बड़े अंतर से हराया। उन्हें कुल 1456 वोट मिले जबकि अजय नारायण सिन्हा को 780 वोट प्राप्त हुए। इसी तरह, महासचिव पद पर सच्चिदानंद सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रवीण कुमार को 202 मतों से पराजित किया। उन्हें कुल 995 वोट मिले जबकि प्रवीण कुमार को 793 मत प्राप्त हुए।

कोषाध्यक्ष पद पर भी रोचक मुकाबला देखने को मिला। इस पद पर सुधीर कुमार ओझा ने अपने प्रतिद्वंद्वी सुनील कुमार श्रीवास्तव को 234 मतों से पराजित कर जीत हासिल की। ओझा को 748 जबकि श्रीवास्तव को 514 मत प्राप्त हुए।

मतगणना प्रक्रिया के लिए 9 टेबल बनाए गए थे और प्रत्येक टेबल पर दो-दो गणना पदाधिकारी तैनात किए गए थे। निर्वाची पदाधिकारी की निगरानी में मतगणना शांति से संपन्न हुई।

बार एसोसिएशन के इस चुनाव में 32 पदों में से 27 पदों के लिए वोटिंग कराई गई थी, जिनके लिए कुल 101 उम्मीदवार मैदान में थे। शेष पदों — ऑडिटर के दो और पुस्तकालय समिति के तीन — पर उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है, जिसकी औपचारिक घोषणा जल्द की जाएगी।

मतदान के लिए दो स्थानों — वकालतखाना भवन और बार लाइब्रेरी भवन — में कुल 13 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 2576 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतगणना के दौरान यह भी सामने आया कि कई ऐसे मतपत्र पाए गए जिनमें कुछ पदों पर कोई भी मुहर नहीं लगाई गई थी। इनकी संख्या 50 से अधिक बताई गई है, जिसने कुछ पदों के परिणामों पर प्रत्यक्ष प्रभाव डाला।

दिनभर कचहरी परिसर में गहमागहमी का माहौल बना रहा। उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की नजरें लगातार मतगणना की प्रगति पर टिकी रहीं, विशेषकर अध्यक्ष और महासचिव पद को लेकर उत्सुकता सबसे अधिक रही।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD